About Us

Chairman’s Message
प्रिय विद्यार्थियों,

प्रसन्नता की बात है कि आपने आगे की अध्ययन हेतु सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्राथमिकता दी है। उच्च शिक्षा जीवन का निर्णायक मोड़ होता है। ऐसे समय में युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिये अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने में सबसे बड़ी भूमिका महाविद्यालय की होती है।

पमहाविद्यालय प्रशासन उच्चकोटि की प्रयोगशालयें, ग्रंथालय, शिक्षण कक्ष, शांतवातावरण उपलब्ध करवाने में सजग रहा है। महाविद्यालय में कार्यरत अनुभवी एवं विद्वान प्राध्यापकगण हमारी सम्पदा है। प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा के उन्नयन हेतु महाविद्यालय में खेल मैदान, इनडोरस्टेडियम, मल्टीमीडिया सेमिनार हाॅल आदि उपलब्ध है।

रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को प्रारंभ कर संचालन करने में भी महाविद्यालय प्रशासन पीछे नही है। इस वर्ष ही महाविद्यालय ने ‘राष्ट्रीय विश्वविद्यालय छात्र कौशल विकास’ कार्यक्रम के तहत टाटा इंस्टीटयूट आॅफ सोसलसाइंस एवं बिलासपुर विश्वविद्यालय के साथ ‘कौशलविकास’ पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु एम.ओ.यू. किया है, जिसके तहत स्नातक स्तर के अपने पाठ्यक्रम के साथ ही छात्र वोकेशनल पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकेंगे तथा भविष्य में स्नातक डिग्री के साथ स्वयं के रोजगार प्रारंभ करने या आपकी नौकरी पाने हेतु अपने को तैयार कर सकेंगे । इनसे भी विद्यार्थी गण लाभान्वित होंगे।

प. संजय दुबे-